फतेहपुर ब्लास्ट कांड: पति की मौत के 36 घंटे बाद ही जिंदगी की जंग हारी पत्नी रानी लोधी, बेटी की हालत भी नाजुक

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है जहा बीते 21 जून को एक घर में हुए ब्लास्ट में घायल पति पत्नी बेटी और पड़ोसी के गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले में बीते 2 दिन पहले पति राघवेंद्र लोधी जिंदगी की जंग हार गया था अब महज 36 घंटे बात पत्नी ने भी दम तोड दिया है। इस एक हादसे ने हंसते खेलते परिवार को तास के पत्तो की तरह बिखेर दिया।
बताया गया है को इस घटना में 28 जून को घायल हुए राघवेंद्र लोधी ने उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था और अब उनकी पत्नी रानी लोधी ने बीते गुरुवार की रात सफरदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वहीं बेटी काव्यांजलि लोधी का उपचार इसी अस्पताल में जारी है। बेटी की हालात नाजुक बताई जा रही है। बताया गया है कि रानी लोधी के शरीर का आज दिल्ली में पोस्टमार्टम कराया गया है इसके बाद उनके पार्थिव देह को बदरवास जनपद के गृह ग्राम कुटवारा लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विदित हो कि रानी लोधी भाजपा नेता लोकपाल लोधी की भतीजी व शासकीय ठेकेदार सुदर्शन लोधी की बड़ी बहन थी। रानी लोधी के पति राघवेंद्र लोधी जो इस हादसे में दो रोज पूर्व जान गवा चुके थे वह पिरोठ पंचायत के सचिव थे। पति के निधन के बाद अब पत्नी के निधन की खबर मिलते ही गांव सहित परिवार और परिचितों में शोक की लहर है।
2 मौत और इतना बड़ा ब्लास्ट, अभी तक कारण स्पष्ट नहीं कर सका प्रशासन
शहर में दिल दहला देने वाली घटना 21 जून की शाम
शहर में दिल दहला देने वाली घटना 21 जून की शाम को घटित हुई थी। लेकिन आज दिनांक तक घटना की बजह सामने नहीं आ सकी है। जबकि अब तक गेल इंडिया की एक जांच टीम सहित ग्वालियर से आई एफएसएल की टीम मौके का मुआयना कर चुकी है। इसके बावजूद हादसे का कारण अब तक नहीं बताया गया।
इधर हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी अपनी जान गवा चुके है और बेटी अभी भी दिल्ली के सफरदरगंज अस्पताल में अभी मौत से जंग लड़ रही है। हालांकि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने थिंक गैस के एरिया प्रबंधक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। परंतु यह मामला भी महज परिजनों के दवाब में आकर किया है ,लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की हादसे के पीछे की वजह क्या है।