5 बीघा का शाखा फील्ड अतिक्रमण से 1 बीघा रह गया,जिसे पार्क बना दिया : सामग्री चोर ले गए, अब पार्क पर भी अतिक्रमण की तैयारी

प्रिंस प्रजापति @ शिवपुरी । ऐसा क्षेत्र जहां भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोरी और अतिक्रमणकारियों का दबदबा सदैव बना रहा है ऐसे पिछड़े और भ्रष्टाचारियों के गढ़ में एक और मामला सामने आया है जहां खेल मैदान के नाम से आवंटित जमीन का आज बंटाधार कर दिया है उस जमीन पर आज अतिक्रमणकारियों ने अपने मकान खड़े कर दिए और पार्क अव सिमट कर कचरा डालने का स्थान बनकर रह गया है। जिसमें कचरे डालने का उपयोग अब मैदान के आस-पास के बही अतिक्रमणकारी कर रहे हैं जिन्होंने उस पर अपनी इमारतें खड़ी कर रखी हैं। मामला बैराड़ नगर परिषद का है जहां शाखा फील्ड खेल मैदान के नाम से आवंटित जमीन पर अब अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर लिया और बचे हुए का उपयोग भी कचरा फेंकने के लिए किया जा रहा है यदि इसी तरह परिषद और प्रशासन देखकर भी अनदेखा बना रहे तो कुछ ही समय में बची हुई जमीन भी अतिक्रमणकारियों की हो जाएगी।
बता दें कि बैराड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 में करीब 20 वर्ष पूर्व 5 बीघा शासकीय जमीन प्रशासन द्वारा शाखा फील्ड खेल मैदान के नाम से आरक्षित की थी। जिस पर 20 वर्षों में चारों ओर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर फर्जी प्रस्ताव ठहराव बनवाकर अपने मकान बनाकर पांच बीघा के पार्क को एक बीघा का रख दिया। जिसके बाद नगर परिषद गठन हुआ और प्रथम नगर परिषद ने 2020 में वार्ड क्रमांक 11 शाखा फील्ड की बची हुई जमीन को कवर करके चारों ओर से दीवार कर दी। जिसे बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क बनाया गया। जिसमें लाखों रुपए खर्च कर पेड़ पौधे एवं बच्चों के लिए मनोरंजन पार्क बनाने के लिए हजारों के झूले एवं मनोरंजन उपकरण लगाए गए। लेकिन परिषद की नाकामी की बजह से आज शाखा फील्ड पार्क में ना पेड़ पौधे हैं और ना ही बच्चों के मनोरंजन के लिये खरीदी सामग्री बची है।
चूंकि बैराड़ नशे की गिरफ्त में तो बना हुआ है ही, और ऊपर से नशा करने बाले को खुले आसमान में कहीं नशा करने की व्यवस्था मिल जाए तो बह पीछे नहीं हटेगा। ठीक उसी प्रकार मनोरंजन के लिए खरीदी लोहे की सामग्री नशेलची एवं चोरों द्वारा चोरी कर कबाड़ में विक्रय कर दिए। अब उक्त 1 बीघा जमीन पर भी भूमाफिया एवं अतिक्रमण कारियों की निगाहें हैं। जिस कारण कभी भी उक्त जमीन अतिक्रमण की चपेट में आ सकती है। वर्तमान में उक्त जमीन का उपयोग गंदगी, कचरे के ढेर फेंकने एवं अपना निजी सामान रखने के लिए कर रहे हैं यही धीरे-धीरे अतिक्रमण का रूप ले लेगा और प्रशासन कहेगा हमें तो पता ही नहीं है कि शाखा फील्ड खेल मैदान के नाम से कोई पार्क था। समस्या अतिक्रमणकारियों की नहीं है समस्या प्रशासन और परिषद की नाकामी और देखरेख ना होना है।
इस सब को लेकर वार्डवासी वार्ड क्रमांक 11 संतोष शर्मा ने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर नगर परिषद द्वारा बनवाए गए पार्क में अब पेड़ पौधे एवं बच्चों के मनोरंजन के खेल सामग्री गायब होने के साथ पार्क गड्ढों में तब्दील हो गया है। निवासी अरविंद जाटव ने बताया कि 5 बीघा जमीन में से शेष बची जमीन पर लोग अपने घरों की गंदगी,कचरा डाल रहे हैं। आगामी समय में उक्त पार्क भू माफिया एवं अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ जाएगा और करोड़ों की शासकीय संपत्ति खुर्द बुर्द हो जाएगी।
मुझे पता ही नहीं है कि बैराड़ में कोई पार्क भी है??
नगर में कोई शाखा फील्ड पार्क है मुझे जानकारी नहीं है। आपके द्वारा बताया है परिषद में चर्चा कर पार्क के विकास की रूपरेखा बनाई जाएगी। अतिक्रमण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करुंगा।
महेश चंद्र जाटव, सीएमओ नगर परिषद बैराड़।
