खेत में काम कर रही थी महिला सांप ने डस लिया, ग्वालियर में मौत, बिना पीएम के ले आए लाश, पोहरी में PM कराया

पोहरी। खबर जिले पोहरी अनुविभाग के जाखनौद से आ रही है जहां एक 23 साल की विवाहिता को खेत पर सांप ने डस लिया। परिजन ग्वालियर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने ग्वालियर में पीएम कराने से इंकार करते हुए लाश को पोहरी लेकर आए। जहां पंचायत सचिव ने बताया कि अगर 4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि लेना है तो फिर पीएम कराना ही पड़ेगा तब कही जाकर परिजनों ने पोहरी में पीएम कराया।

जानकारी के अनुसार राजकुमारी 23 पत्नी परमाल कुशवाह निवासी ग्राम जाखनौद 29 जून की सुबह 9 बजे खेत पर गई थी। तभी खेत में काम करते समय उसे सांप ने काट लिया। राजकुमारी लौटकर आई और पति परमाल को बताया कि उसे सांप से डस लिया है। इलाज कराने सीधे ग्वालियर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वापस लौटकर पोहरी थाने सूचना दी। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *