शिवपुरी में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारीः तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी शहर में बारिश शुरू हो गई है। इस मानसून की पहली बारिश के चलते नदी नाले अब पूरे उफान पर आने लगे है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह से ही रुक.रुककर बारिश हो रही है। बीते रोज मौसम विभाग ने शिवपुरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके बाद शहर में अच्छी बारिश हुई है। गुरुवार को मौसम विभाग ने शिवपुरी को रेड अलर्ट में जोन में रखा। इसके बाद शाम से ही बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है।
विदित हो कि शिवपुरी में बीते 2 सालों से बाढ़ जैसे हालात बन रहे है। पिछले 2 सालों से 1200 मिमी से भी ज्यादा वर्षा दर्ज की जा रही है जो कि निर्धारित सीमा से काफी अधिक है। शिवपुरी में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनने लगी है साथ ही निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को फिर एक बार नुकसान का डर सताने लगा है हालांकि पिछले बार नगर पालिका ने इस बार की बारिश में पूर्ण तैयारी कर लेने की बात कही थी।विदित हो कि 2 दिनों से हुई अच्छी बारिश के चलते शिवपुरी के नदी.नालों में धारा बहने लगी है।
शहर के पर्यटक स्थल भदैया कुंड का झरना अपने पूरे शबाब पर आ चुका है। इधर कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता गांव की सिंध नदी भी उफान पर आ चुकी है। सिंध नदी अपने रपटे के ऊपर से बहने लगी है। इसके बावजूद लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए रपटे को पार करने में नहीं कतरा रहे हैं। इस घाट पर पहले भी कई हादसे हो चुके है।