BIKE से प्लास्टर करने एल्युमीनियम की छढ़ लेकर जा रहा था कारीगर और मजदूर, छड़ बिजली के तार से टकरा गई, मौत

शिवपुरी। इन दिनों पूरा जिला लुटेरे विभाग की कारगुजरी का दंश झेल रहा है। हालात यह है की यहां खुलेआम लुटेरे विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते आम जन तो छोड़ो अपने ही विभाग के JE की मौत के बाद भी यह सुधारने का नाम नहीं ले रहे है। इनकी कारगुजारी के चलते आज फिर एक हादसा हो गया और एक परिवार उजड़ गया।

जानकारी के अनुसार कन्हैया जाटव उम्र 32 साल पुत्र दोवलिया जाटव मकान बनाने की कारीगरी का काम करता है। कन्हैया सुबह माधव चौक से रातौर रोड़ पर बन रहे दीपक धाकड़ के मकान पर मजदूरी करने अपने एक मजदूर साथी के साथ बाइक पर सवार होकर निकला था। बाइक बिलोकला का रहने वाला मजदुर हरवंश परिहार चला था और पीछे कन्हैया मजदूरी के औजार पकड़े बैठा था। कन्हैया के हाथ में दीवार पर लगाए गए सीमेंट को सपाट करने में इस्तेमाल करने वाली करीब 5 फीट लम्बी एक एल्यूमीनियम की प्लेट थी। जिसे खड़ी करके कन्हैया बाइक पर पकड़े बैठा हुआ था।

इसी दौरान दीपक धाकड़ के मकान के कुछ दूर पहले एल्युमिनियम की प्लेट बिजली के खंबों के बीच झूलते बिजली के तारों से टकरा गई। बिजली के तार में दौड़ाते करंट का जोरदार झटका एल्यूमीनियम प्लेट के जरिए कन्हैया को लगा। जिससे वह चलती बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। दोनों मजदूरों को दीपक धाकड़ द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में बाइक चला रहे दूसरे मजदुर हरवंश परिहार को करंट लगा है लेकिन वह इस घटना में मामूली घायल हुआ है।

बताया गया है की यह घटना बिजली के खंबो के बीच झूलते बिजली के तारों की बजह से होना बताई गई। ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा बिजली के झूलते तारों को खींच के बांधा होता तो इस हादसे में मजदूर की जान नहीं गई होती। मजदूर कोलारस के राई गांव का रहने वाला है। वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फतेहपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर हर रोज मजदूरी की तलाश में माधव चौक पहुंचता था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *