वकील के भेष में कोर्ट में स्कूटी की डिग्गी में कट्टा लेकर आया युवक ,गार्ड ने पकडा तो स्कूटी छोडकर भाग गया

शिवपुरी। खबर जिला एवं सत्र न्यायायलय से आ रही है। आज आज एक स्कूटी की डिग्गी में पुलिस ने अवैध कट्टा बरामद किया है। जैसे ही कट्टा बरामद हुआ युवक कोर्ट के पीछे के रास्ते से भाग खडा हुआ। इस मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टा बरामद कर युवक की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कोर्ट में पदस्थ सिक्योरिटी गार्ड हवलदार ब्रह्मा शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि न्यायालय परिसर में एक स्कूटी क्रमांक एमपी 33 एमएम 5558 की डिग्गी में अवैध रुप से कट्टा लेकर एक युवक घुसा है।

इस सूचना पर गार्ड सक्रिय हुए तो उन्होंने देखा कि एक युवक वकील की ड्रेस पहनकर आ रहा है। जब उसकी स्कूटी रोककर उसकी डिग्गी की तलाशी ली तो देखा कि डिग्गी में एक 315 बोर का देशी कट्टा रखा हुआ था। इस दौरान उक्त युवक कोर्ट के अंदर घुस गया और पीछे के रास्ते से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने स्कूटी और कट्टे को जब्त कर कोतवाली पहुंचा दिया है।

इस मामले में नगर निरीक्षक अमित भदौरिया का कहना है कि युवक की पहचान फिजिकल क्षेत्र के रहने विक्रम सिंह आदिवासी के रुप में की गई है। पुलिस विक्रम की तलाश में जुटी हुई है। सूचना मिली है कि विक्रम एलएलबी का छात्र है। किसी वकील के यहां वकालत सीख रहा था। विक्रम के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में पता लगेगा कि वह वाकई में एलएलबी का छात्र है या नहीं। किस वारदात को अंजाम देने के लिए वह कट्टे लेकर कोर्ट पहुंचा था। इसके बाद पुलिस आर्म्स एक्ट के साथ.साथ अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज करेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *