आंगन में सो रही महिला के साथ RAPE: पति बचाने आया तो मारपीट कर दी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत करने जब पीडिता थाने पहुंची तो उसकी थाने में भी सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते बताया कि बीते 26 जून को वह अपने कमरे में सो रही थी। तभी गांव के ही कोमल कुशवाह, अनिल साहू और राजू साहू घर में आ गए। जहां दोनों आरोपीयों ने उसे जबरन पकड लिया और आरोपी अनिल साहू ने उसके साथ रेप किया है।
जब पीडिता चिल्लाई तो उसका पति दौडकर आया। जहां आरोपीयों ने उसके पति की पकडकर जमकर मारपीट कर दी। इस ाममले की शिकायत करने जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी उनकी सुनवाई नहीं की। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।