बारिश में खेलते समय नाली में गिरने से डेढ़ साल के मासूम की : मौत

शिवपुरी। खबर जिले के ग्वालियर बाइपास से आ रही है जहां भारतीय विद्यालय के सामने बारिश में खेलते समय एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की नाली के पानी में डुबने से मौत हो गई
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे शहर में तेज बारिश हुई। इस बीच नरेंद्र कुशवाह का डेढ़ साल का बेटा कौशल कुशवाह घर से बाहर निकल आया, और खेलते वक्त वह नाली में गिर गया। जिस समय यह घटना घटी उस समय तेज बारिश हो रही थी, इसके चलते सड़क पर कोई उसे देख नहीं पाया। बारिश बंद होने के बाद जब बच्चे की मां ने तलाशा तो वह घर में नहीं मिला।
उसका परिवार मासूम को तलाशने घर से बाहर निकले। इसी दौरान मासूम नाली में मिला। आनन.फानन में परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के बाद परिवार का रो.रो कर बुरा हाल है। फिजिकल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
