गैस ब्लास्ट के मृतक राघवेन्द्र की मौत के मामले में थिंक गैस के एरिया प्रबंधक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

शिवपुरी। बीते 21 जून को शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर क्षेत्र में घर में हुए ब्लास्ट में घायल पंचायत सचिव राघवेन्द्र लोधी का दिल्ली में दुखद निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया है। इस हादसे में घायल मृतक राघवेन्द्र की पत्नि रानी और बेटी काव्याजंलि अभी भी दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी और मौत से झूझ रही है।
यहां बता दे कि इस हादसे के बाद से पिता पूत्री और उनकी पत्नि तीनों को जिला चिकित्सालय से ग्वालियर के बिरला हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। जहां तीनों की गंभीर हालात को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीनों को दिल्ली के सफरदगंज अस्पताल में शिफ्ट करा दिया था। उसके बाद कल राघवेन्द्र जिंदगी की जंग हार गया।
बताया जा रहा है कि आज राघवेन्द्र लोधी के पार्थिव शरीर को दिल्ली में पीएम के बाद बदरवास के ग्राम कुटवारा में उनका आज अंतिम सस्कार किया जाएगा। यहां बता दे कि राघवेन्द्र लोधी ग्राम पंचायत पीरौठ में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे। इसके साथ ही वह लोकपाल लोधी और भैयासहाब लोधी के रिश्तेदार थे। इनके निधन की खबर से जिले में शोक का माहौल निर्मित हो गया।
थिंक गैस के एरिया प्रबंधक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
इस मामले में भले ही पुलिस और प्रशासन अभी तक यह तय नहीं कर पाया कि इस हादसे के पीछे की बजह क्या रही है। परंतु इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने थिंक गैस के एरिया प्रबंधक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि थिंक गैस एरिया प्रबंधन द्वार की गई टेस्टिंग के दौरान लापरवाही बरती गई और सावधानी पूर्वक कार्य नहीं किया गया जिससे थिंक गैस का रिसाव होकर घर के अंदर पहुंचा जिससे घर में ब्लास्ट हो गया पुलिस ने थिंक गैस केर एरिया प्रबंधक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।