घर में लडकी रखने को लेकर तीन युवको ने मिलकर की थी युवक की हत्या,आजीवन कारावास की सजा

पिछोर। बीते रोज माननीय अपर सत्र न्यायालय पिछोर ने एक युवती को घर में रखने को लेकर तीन आरोपीयों द्धारा एक युवक की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए तीनों आरोपीयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में बीते दो साल पहले आरोपीयों ने परमाल आदिासी की हत्या कर दी थी।

अभियोजन के अनुसार मानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके अनुसार 17 अक्टूबर 2021 की रात 10 बजे घर पर था। तभी उसे झगड़े की आवाज आई तो देखा कि फरियादी के नाती परमाल आदिवासी की आरोपित गोवनए उसका साला प्राण सिंह व प्राण सिंह का लड़का और रामकुमार आदिवासी मारपीट करते हुए गांव से बाहर ले जा रहे हैं।

फरियादी ने रोककर पूछा कि क्यों मार रहे हो तो प्राण सिंह बोला कि उसकी लड़की को अपने घर रखे हैं आज जिंदा नहीं छोड़ेंगे।उस समय पानी गिर रहा था। अगले दिन सुबह फरियादी शौच करने गया तो देखा कि गांव के बाहर रोड किनारे परमाल की लाश पड़ी थी ।

पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया। विवेचना के दौरान एक आरोपी किशोर था इसलिए उसे किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने आरोपित गोवन, प्राण सिंह एवं रामकुमार को परमाल की हत्या का दोषी मानकर तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपितों पर 200 .200 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *