BREAKING NEWS : गैस BLAST मामले में घायल पंचायत सचिव राघवेन्द्र लोधी ने DELHI में तोडा दम

शिवपुरी। अभी अभी खबर दिल्ली से आ रही है। जहां शिवपुरी के फतेहपुर इलाके में बीते दिनों एक घर में हुए ब्लास्ट में घायल 5 लोगों में से आज घर के मालिक और पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी ने दिल्ली में दम तोड दिया है। राघवेन्द्र लोधी उनकी पत्नि और बेटी तीनों दिल्ली में जिंदगी से जंग लड रहे थे। जहां आज राघवेन्द्र जिंदगी की जंग हार गए। उनकी पत्नि की भी अभी हालात नाजुक है।विदित हो कि बीते 21 जून को शाम लगभग 7 बजे फतेहपुर क्षेत्र में एक घर में अचानक तेज ब्लास्ट हुआ था।
इस हादसे में ग्रह स्वामी राघवेंद्र लोधी उम्र 42 साल उनकी पत्नि रानी लोधी लोधी उम्र 38 साल और काव्यांजलि लोधी उम्र 18 साल सहित पडोसी उज्जवल भार्गव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें से उनकी पत्नि बेटी और राघवेंद्र लोधी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से ग्वालियर बिरला हॉस्पीटल और उसके बाद उसे दिल्ली रैफर किया था। जहां आज दिल्ली में राघवेन्द्र जिंदगी की जंग हार गए। राघवेन्द्र रन्नौद क्षेत्र के पीरौठ में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे।
इस मामले को लेकर गेल इंडिया की टीम भी शिवपुरी आई थी। जहां उन्होंने जांच की और जांच के बाद अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हादसे के पीछे की बजह क्या रही है। पुलिस सहित पूरे प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है कि इस हादसे के पीछे की असल वजह क्या रही है।