शादी में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे चार नाबालिग बाइक सवार,गिट्टी के डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद रोड से आ रही है। जहां एक शादी समारोह में शामिल होकर एक ही बाईक से लौट रहे चार नाबालिगों को एक गिट्टी से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चारों युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां एक युवक की हालात नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के देवरी के रहने वाले गजेंद्र आदिवासी  उम्र 12 और उसका छोटा भाई राजेंद्र आदिवासी उम्र 10 साल अपने होने वाले जीजा अजीत आदिवासी उम्र 15 साल निवासी छर्च अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने तेंदुआ थाना क्षेत्र के कूड़ा गांव के पास आदिवासी बस्ती टपरा तीन दिन पहले आए हुए थे। शादी संपन्न होने के बाद बुधवार को गजेंद्र और राजेंद्र के मामा का लड़का राजेश आदिवासी तीनों को देवरी छोड़ने बाइक पर सवार होकर निकला था।

चिलावद रोड पर दरगवां क्रेशर सफेद गिट्टी भरकर ला रहे डंपर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। चारों घायलों को उपचार के लिए कोलारस के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राजेश आदिवासी की हालात नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *