दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर,अलग-अलग घरों से 2 बाइक चुरा ले गए

शिवपुरी। खबर जिले मनियर से आ रही है जहां चोर दीवार तोड़कर घर में घुस गए और बाइक चुरा ले गए। बीते सोमवार-मंगलवार की रात 6 से 7 अज्ञात बदमाशों ने मनियर में में एक घर की दीवार तोड़कर अपाचे बाइक पार कर दी है। जबकि दूसरे घर की दीवार फांदकर बाइक चुराकर ले गए।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र परिहार निवासी बीज गोदाम के पीछे तालाब के पास मनियर की सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश अपाचे बाइक क्रमांक एमपी33 एमएन0168 चोरी करके ले गए हैं। कुछ ही दूरी पर दूसरे घर से गणेश प्रजापति की बाइक क्रमांक एमपी33 एमएक्स0746 बाइक भी पार कर दी है।
Advertisement