आकाशीय बिजली गिरने से तीन परिवारों के 9 लोग झुलसे

शिवपुरी। खबर जिले कोलारस थाना क्षेत्र के सरजापुर गांव से आ रही है जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग परिवारों के नौ लोग मामूली घायल हुए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई। गनीमत रही की नौ लोगों में से कोई भी सीधे तौर पर आकाशीय बिजली की चपेट में नहीं आया, नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार सरजापुर गांव के रहने वाले प्रताप सिंह सोलंकी ने बताया कि मंगलवार की शाम 7 बजे में अपने परिवार के साथ एक कमरे में बैठा हुआ था। मौसम खराब था हल्की बारिश भी हो रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली मेरे घर की एक दीवार पर गिरी, इसके बाद बिजली की शोले दिखाई दिए, जिससे में और मेरे परिवार के सदस्य प्रीति, सुनीता, पप्पी, गुनगुन, राजकुमारी, गौरी सोलंकी हल्के झुलस गए।
आकाशीय बिजली के गिरने से मेरे मकान की दीवार ढह गई। सोलंकी परिवार के साथ साथ उसी समय गांव के रहने वाले रघुवीर तिवारी अपने घर पर खिड़की के पास बैठे थे वह भी झुलस गए इसके साथ ही गांव की रहने वाली बृंदा यादव पत्नी पर्वत यादव अपनी गाय को चारा डाल रही थी, वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई थी। गनीमत रही कि गिरने बाली आकाशीय बिजली कम प्रभावशील थी नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी।