SHIVPURI में नेशनल हाइवे पर 5 वाहनों में हुआ हादसा, बडा़ हादसा होने से टला

शिवपुरी। खबर सुरवाया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 अमोला घाटी से आ रही है जहां वीते रोज मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक आधा किलोमीटर के दूरी में एक बस, तीन ट्रक और एक डम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सुरवाया थाना पुलिस ने मामले जांच शुरु कर दी है।जानकारी के मुताबिक बीते रोज सुबह 4 बजे प्याज से भरा हुआ ट्रक (MP 93 CT 8292) शिवपुरी की ओर से झांसी जाते वक्त पलट था।

इसके चलते हाइवे की एक पट्टी पर जाम लग गया था। पुलिस ने उसे बंद कर दूसरी पट्टी से वाहनों का आवागवन शुरु कर दिया था। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को जल्द हाइवे से उठवाने के निर्देश ट्रक मालिक को दिए थे, लेकिन शाम 5 बजे तक प्याज से भरे पलटे ट्रक को नहीं हटाया गया। इसके चलते दूसरी पट्टी पर शाम साढ़े 5 बजे पहले 2 ट्रक आमने-सामने से टकरा गए।दोनों ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के कुछ मिनटों बाद अमोला पुल पर एक ही दिशा में शिवपुरी की ओर जा रहे बस और डम्पर आपस में टकरा गए।

यह हादसा अमोला पुल पर हुआ था जहां एक डम्पर ने बस में साइड से टक्कर मार दी, इससे बस अमोला पुल की बाउंड्री से टकराकर रुक गई।गनीमत रही कि बस की रफ़्तार धीमी थी नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। बस पुल की बाउंड्री को तोड़कर नीचे भी गिर सकती थी। इस घटना में किसी को गंभीर चोंटें नहीं आई हैं। बस की सवारियों को अन्य वाहन ने शिवपुरी की ओर निकाल दिया गया। सुरवाया थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *