सहाब! हम पति पत्नि दोनों विकलांग है,माता पिता और भाई आए दिन पीटते है,विकलांग पैंशन तक छीन लेते है

शिवपुरी। खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां एक विकलांग युवक ने अपने अपने माता.पिता और भाई पर अपनी पत्नि को आए दिन मारपीट करने के आरोप लगाए है। युवक ने आरोप लगाया है कि बह खाना पीना नहीं देगें और घर से निकालने की धमकी देतें हैं। जिसकी शिकायत लेकर विकलांग युवक कलेक्टर के पास पहुंचा है और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार शिशुपाल रजक पुत्र जगदीश रजकए नबाव साहब रोड हरिजन थाने के पास ने बताया कि उसके पिता जगदीश रजक व उसकी मां विद्या रजक एवं छोटा भाई अनिल रजक द्वारा मुझे व मेरी पत्नि की आये दिन मारपीट करते रहते हैं और उन्हें घर से निकालने की धमकी देते है। और जब विकलांग फरियादी मजदूरी करके अपने पैसे लेकर आता है तो ये उक्त लोग उसके पैसों को जबरन उससे छुड़ा लेते हैं। और उन्हें खाने.पीने के लिये भी कुछ नहीं देते है। और इन लोगों ने शिशुपाल की पत्नि कृष्णा रजक को भी मारपीट करके उसे उसके मायके भगा दिया। और अब प्रार्थी 6 दिन से घर नहीं गया है और भूखा प्यासा फिर रहा है।

शिशुपाल ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल रजक पत्नि का जबरन पागलपन का वीडियो बनाता है और उसे पागल घोषित करने की कोशिश करते है। जिससे बह काफी दुखी व परेशान हो गया है। पीडित शिशुपाल की 2 छोटी.छोटी पुत्री हैं। शिशुपाल व उसकी पत्नि कृष्णा रजक जन्म से ही विकलांग है। और जो विकलांग की पेंशन आती है उसे उक्त तीनों लोग छुड़ा लेते है। जिस पर से फरियादी ने कलेक्टर को आवेदन देकर उसकी मां और पिता सहित छोटे भाई पर कार्यवाही कर न्याय की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *