साहव ! मेडिकल कॉलेज में माली का काम करता था, रंजिश के चलते झूठा आरोप लगाकर UDS प्रभारी ने हटा दिया

शिवपुरी। खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां एक युवक ने शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई है। बताया कि मेडीकल कॉलेज में बह माली का काम करता था। जिस पर झूठा आरोप लगाकर मेडीकल कॉलेज शिवपुरी से यू.डी.एस. प्रभारी द्वारा रंजिशन हटा दिया हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कलेक्टर से की है और उसे वापस से मेडिकल कॉलेज में माली पर रखने को लेकर मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार अमरलाल कुशवाह पुत्र सीताराम कुशवाह निवासी चंदेरी की पौर कोलारस ने बताया कि मेडीकल कॉलेज शिवपुरी में वह 2 वर्षों से माली का कार्य लगन, मेहनत, ईमानदारी के साथ कर रहा था। अमरलाल के खिलाफ़ विनोद सेन एवं भूपेन्द्र गौड ने नौकरी लगवाये जाने हेतु 60 हजार रूपये लेने के संबंध में झूठी शिकायत की गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने उक्त दोनो व्यक्तियों के बयान मेडीकल कॉलेज शिवपुरी में वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष करा दिये गये है, और उन्होंने भी लिखकर दिया है कि किसी के बहकावे में आकर हमारे द्वारा अमरलाल की शिकायत कर दी गई थी, जिसको हमने वापिस ले लिया है।
पीडित ने बताया कि यू.डी.एस. प्रभारी मनोज यादव की हमारे द्वारा पूर्व में एक शिकायत की गई थी उसी शिकायत के रंजिशन बह मुझे कार्य पर नहीं रख रहे हैं। और हमारी दो माह से वेतन नहीं दिया गया। पीडित अमरलाल को दो चार दिन में रखने की कहकर भगा देते हैं। और जब बह कॉलेज में जाता हैं तो सुपरवाईजरों के द्वारा, अंदर जाने नहीं दिया जाता है। सुपरवाईजर बोलते हैं डीन साहब ने मना कर रखा है। जिस पर से पीडित अमरलाल ने आज इसकी शिकायत से कलेक्टर से कर मदद की गुहार लगाई है।