जब JCB के केविन में जा घुसा कोबरा,ड्रायवर JCB छोडकर भागा , सर्प मित्र ने दबौच लिया

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के बडेरा तिराहे से आ रही है। जहां बडेरा तिराहे पर एक जेसीबी की केविन में एक कोवरा सांप आकर बैठ गया। जहां जब जेसीबी का ऑपरेटर जेसीबी को चालू करने पहुंचा तो केविन में कोवरा को देखकर हाथपैर फूल गए। तत्काल इस जेसीबी को बंद कर वह भागा और इस मामले की सूचना सर्प मित्र को दी। जहां सर्प मित्र ने रेश्क्यू कर इसे पकडा।
जानकारी देते हुए जेसीबी के मालिक मलखान सिंह रावत ने बताया कि उसे उसकी जेसीबी के ऑपरेटर ने सूचना दी थी कि मशीन में काला सांप घुस आया है इसकी सुचना तत्काल सर्प मित्र सलमान को दी गई थी। मोके पर पहुंचे सलमान पठान ने जेसीबी के केबिन में सांप को पकड़ने का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी से सांप को खोजने और उसे बाहर निकालने में सर्प मित्र को करीब तीन घंटे मशक्क्त करनी पड़ी तब कही जाकर सांप पकड़ में आया। इस दौरान मौके पर लोगों का मजवा लगा रहा।
सर्प मित्र ने बताया कि यह सांप कोबरा प्रजाति का है जो काफी जहरीला होता है। ऐसी स्थिति में कभी सांप निकले या दिखाई दे उन्हें न ही छेड़ना चाहिए और न ही मारना चाहिए। तत्काल इसकी सुचना वन अमले को देना चाहिए। जिससे सांप की जिंदगी सुरक्षित रह सके साथ ही लोग लापरवाही से बच सकें। बता दें कि सर्प मित्र सलमान पठान हर रोज जहरीले सांपों को पकड़ते हैं और अंधविश्वास से या किसी भी बेजुबान जानवर को ना मारने की अपील भी लगातार करते हैं आज पकडे गए कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।