कंप्यूटर ऑपरेटर की 50 लाख रुपए की GLOSTER CAR जप्त: जिंदा लोगों को मरा बताकर किया था पैसे का गबन

शिवपुरी। जिंदा लोगों के मरा बताकर पैसा गबन करने के मामले में पहले तो इस कंप्यूटर ऑपरेटर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने जनपद के आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर की इंदौर से 50 लाख रुपए कीमत की गिलोस्टर कार जब्त कर ली है। पुलिस कार को लेकर शिवपुरी लौट रही है। जानकारी के मुताबिक जनपद शिवपुरी के आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र परमार ने जिंदा लोगों को मृत बताकर अंत्येष्टि व अनुग्रह सहायता राशि का गबन किया था। इस मामले में अन्य पर भी मामला दर्ज है।

बता दें कि फर्जीवाड़े की जांच के बाद शैलेंद्र परमार सहित दो जनपद सीईओ गगन बाजपेयी व राजीव मिश्रा सहित दो महिला बाबू के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र को ग्वालियर से गिरफ्तार करने के बाद ग्वालियर से 22.50 लाख रुपए की कार जब्त की थी।

शैलेंद्र की निशानदेही पर ही पुलिस टीम इंदौर रवाना हुई। पुलिस ने 50 लाख रुपए कीमत की गिलोस्टर कार को जब्त कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने शैलेंद्र को चार दिन की रिमांड पर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *