विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला स्तर पर कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर का संचालन 1 जुलाई से प्रारंभ होगा

शिवपुरी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर कॉल सेंटर 1950 टोल फ्री नंबर का संचालन 1 जुलाई से किया जाएगा। उक्त कॉल सेंटर के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कॉल सेंटर 1950 टोल फ्री नंबर के संचालन हेतु आउटसोर्स कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिसमें जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी में कम्प्यूटर ऑपरेटर बनवारीलाल सोनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर आसिफ खान शामिल है। उक्त कर्मचारी आवश्यक जानकारी साझा करना, मतदाता अथवा आमजन द्वारा प्राप्त होने वाले सुझाव प्राप्त करना, शिकायत दर्ज करना एवं की गई कार्यवाही से नोडल अधिकारी शिकायत के माध्यम से उपजिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उक्त कर्मचारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 के नोडल अधिकारी (शिकायत) डी.के.सुंदरियाल के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *