शौच करने गयी 17 बर्षीय किशोरी का बुरी नीयत से दुपट्टा खींचा, करने लगा गंदी हरकत

शिवपुरी। जिले में 17 बर्षीय किशोरी का दुपट्टा चीनकर उसके साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम आंकुर्सी की है जहा एक किशोरी का बुरी नियत से दुपट्टा खींच लिया जिसकीं शिकायत फरियादिया ने थाना पहुचकर दर्ज करायी है। जहा पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया किशोरी ने थाना पहुँचकर बताया कि वह तालाब पर शौच ककरने गयी हुई थी। तभी बहां गांव का एक युवक आ गया। जिसने बुरी नियत से मेरा दुप्पटा खींच दिया और गंदी बातें करने लगा। जिस पर किशोरी जैसे तैसे छूट कर अपने घर पहंची।
फरियादिया किशोरी ने अपने साथ हुई घटना अपने परिजनों को बताई। जिस पर से परिजन किशोरी को लेकल पोहरी थाने में पहुंचे और आरोपी के खिलाप मामला दर्ज करवाया। पुलिस फरियादिया किशोरी व परिजनों की रिपोर्ट पर से धारा 354 सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।