रोती-बिलखती महिला पहुंची SP ऑफिस: बोली- मेरे साथ मारपीट कर रहें है चचिया ससुर,पति को मारपीट करके भगा दिया,जमीन हड़पना चाहते हैं

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां देवरी गांव की रहने वाली एक महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने चचिया ससुर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी पांच बीघा जमीन पर चचिया ससुर कब्जा करना चाहता है। जब जमीन पर जाते है तो मारपीट कर भगा देते हैं। इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब महिला ने रोते हुए एसपी के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है।

जानकारी के अनुसार देवरी के गांव की रहने वाली राधा जाटव पत्नी दाताराम जाटव ने बताया कि मेरे ससुर के नाम पांच बीघा जमीन थी जो मेरे पति के नाम नहीं हो सकी थी। इससे पहले मेरे ससुर की मौत हो गई थी। अब उसी जमीन पर मेरे चचिया ससुर पप्पू जाटवए करुआ जाटव और गनेशी जाटव कब्जा करना चाहते हैं। लम्बे समय से वह जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। जब मेरे और मेरे पति द्वारा जमीन मांगी जाती है तो मारपीट कर देते हैं। इसकी शिकायत पटवारी से भी की थी लेकिन पटवारी ने भी कुछ नहीं किया।

राधा ने बताया कि 24 जून को मेरे पति और मेरे साथ मारपीट मेरे चचिया ससुर ने कर दी थी इसके बाद से मेरा पति लापता है। इसकी शिकायत पोहरी थाना में दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 25 की रात फिर एक बार मेरे घर में घुसकर मेरे चचिया ससुर और सास में बेहरमी से मारपीट कर दी। इस मारपीट में मेरे कपडे तक फाड़ दिए। इसी के चलते आज में एसपी से शिकायत दर्ज कराने पहुंची हूं। एसपी ऑफिस से पोहरी थाना पुलिस को शिकायत फॉरवर्ड करते हुए जांच कर जल्द कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *