परमहंस आश्रम से हुई चोरी का POLICE ने 12 घंटे के अंदर किया खुलासा, चोरी किए नगदी सहित चोर गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले में पुलिस द्धारा चोरी के मामले में 12 घंटे में खुलासा कर चोरी किया माल बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते रोज चोरों ने परमहंस आश्रम को अपना निशाना बनाया था। जिसका खुलासा पुलिस ने आज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार वीते रोज रविवार को फरियादी राजू बाबा पुत्र श्री शिववालक राजेशवरनंद निवासी छत्तरी रोड परमहंस आश्रम ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों व्दारा परमहंस आश्रम में घुसकर अलमारी मे रखा एक लाल रंग का कपड़े का बैग 20 हजारा रूपये तथा एक ओप्पो कंपनी के मोबाइल की चोरी कर ली गई।फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना फिजीकल पर मामला दर्ज विवेचना में लिया गया ।
घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा थाना प्रभारी फिजीकल को चोरी का खुलासा कर चोरी गया माल बरामद करने व आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजीकल द्वारा पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलास की गई एवं चोरी गये माल की बरामदगी हेतु भरसक प्रयास किये गये। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसमे पुलिस को सफलता मिली एवं 4 घन्टे के अंदर अज्ञात चोर का पता लगाया गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सुखदेव पुत्र सुरेश धाकड़ उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुदोनियां थाना तेंदुआ शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी गया माल मसरूका नगदी 20 हजार रूपये नगद एवं एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे उनि लोकनाथ भगत प्र.आर. जितेन्द्र परिहार, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर. कुलदीप सिह, आर. रिंकू शाक्य की सराहनीय भूमिका रही ।