40 साल के युवक की शादी नहीं हुई थी, शराब के नशे में फांसी पर झूल गया

शिवपुरी । एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है खबर शहर के करौंदी कॉलोनी से आ रही है जहां एक युवक ने सुसाइड कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। यह घटना उस समय की है जब मृतक के घर पर उसकी बूढ़ी मां थी। जोकि सो रही थी। इसी बीच आज रात को युवक ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार लखन कुशवाह पुत्र फोदी कुशवाह 40 साल निवासी करौंदी कॉलोनी अपनी मां के साथ ही रहता था। बता दें कि युवक की शादी नही हुई थी। रविवार-सोमवार की रात को जब उसकी मां सो गई तो युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। घटना में यह स्पष्ट नही हुआ है कि युवक ने फांसी किन कारणों के चलते लगाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement
