हथियारों की नोक पर घर में घुसकर नगदी सहित जेेवरात को लूट ले गए बदमाश

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस से आ रही है जहां रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले खरैह गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की बारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने बताया है कि हथियारों की नौक पर बदमाशों ने उसके साथ लूट की है और नगदी सहित जेवरात की लूट कर ले गए।
जानकारी के अनुसार मुकेश खटीक निवासी ग्राम खरैह ने बताया है कि बीते रविवार-सोमबार की रात को जब हमारा पूरा परिवार घर पर सो रहा था तभी कुछ बदमाश आए और मेरे घर में घुस गए और हथियारों की नोक पर नगदी 10 हजार रूपय सहित जेवरात की लूट कर ले गए। जिस पर से फरियादी ने रन्नौद थाना पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करायी है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह मामला लूट का नहीं है चोरी का है जब पूरा परिवार घर पर था तो बदमाश लूट कैसे कर सकते हैं।
Advertisement
