गाय के लिए चारा डाल रही थी महिला, आकाशीय बिजली गिरने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बड़ोखरा गांव में गाय को चारा डालते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदरवास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे बड़ोखरा गांव की रहने वाली महिला राजबाई पति हरिओम धाकड़ उम्र 35 साल अपने घर के बाहर बने टीनशेड में गाय के लिए चारा डाल रही थी। इसी दौरान टीनशेड पर बिजली गिर गई।

इसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। महिला के परिजन उसे बदरवास अस्पताल लेकर गए लेकिन यहां महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *