ट्रक का टायर बदल रहे ड्राइवर को दूसरे ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां फोरलेन हाइवे पर एक ट्रक ड्राइवर को ट्रक की स्टेपनी बदलते समय एक ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में ट्रक डाइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
हादसे की जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर नीलम पिता मांगीलाल लोधा उम्र 30 साल निवासी गुना मधुर कोरियर का ट्रक लेकर बीति रात ग्वालियर से इंदौर के लिए निकला था। इसी दौरान ट्रक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पंचर हो गया। ड्राइवर नीलम के पास कोई हेल्पर नहीं था जिसके चलते उसने ट्रक को साइट में लगा दिया और टायर बदलने लगा। इसी दौरान बहां से एक ट्रक निकला जिसने चालक नीलम को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिसकी सूचना सतनबाड़ा थाना पुलिस को मिली तो सूचना के बाद सतनबाड़ा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। ट्रक ड्राइवर नीलम को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंची। जहां ड्यटी डॉक्टर ने ड्राइवर नीलम को मृत घोषित कर दिया। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त किया है। और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया है।