शिवपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी घायल

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां काली पहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मां-बेटी घायल हुए हैं।आकाशीय बिजली गिरने का बारिश के सीजन का यह पहला मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ।

शिवपुरी जिला चिकित्सालय में अपनी भाभी और भतीजी का उपचार करा रहे देवेंद्र जाटव ने बताया की गुरुवार सुबह 9 बजे मेरी भाभी रानी जाटव पत्नी जगदीश जाटव उम्र 35 वर्ष और मेरी भतीजी काजल जाटव पुत्री जगदीश जाटव उम्र 9 वर्ष घर के आंगन में बैठी हुई थी। हम सभी घर के भीतर थे, आसमान पर बादल छाए हुए थे। इसी दौरान गड़गड़ाहट के साथ घर के आंगन में बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मेरी भाभी और भतीजी बिजली की चपेट में आ गई।

गनीमत रही की बिजली सीधे उनके ऊपर नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। देवेंद्र ने बताया कि उसकी भाभी बिजली की चपेट में आने के बाद खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं। स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां बीते शाम दोनों को शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *