झोलाछाप डाॅक्टर के इलाज ने ली मेरे पति की जान गलत इंजेक्शन लगा दिया, केस दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर में एक झोलाछाप डाॅक्टर के इलाज ने एक युवक की जान ले ली। बता दें कि मृतक पेट दर्द को लेकर इलाज कराने गया था। जिसके चलते डाॅक्टर ने गलत इंजेक्शन लिगा दिया और युवक की मौत हो गई। जिसकी शिकायत मृतक के परिजनों ने थानाा पहुंच कर दर्ज करायी। पुलिस ने शिकायत पर से मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार पिछोर कस्बे की सुनीता कोली ने बताया कि उसका पति प्रकाश कोली उम्र 40 साल नास्ते का हाथ ठेला लगाता है। शुक्रवार सुबह मेरे पति के पेट में दर्द उठा था। वह हनुमान बाग कॉलोनी स्थित झोलाछाप डॉक्टर पीयूष चौधरी के क्लीनिक पर गया था। डॉक्टर ने मेरे पति को 2 इंजेक्शन लगाए थे इसके बाद मेरे पति की तबीयत और बिगड़ने लगी।
यह सूचना डॉक्टर ने मुझे फोन पर दी थी। डॉक्टर ने पति को बड़े अस्पताल ले जाने की बात फोन पर कही थी। इसके बाद मैं क्लिनिक पर पहुंची थी। मैं अपने रिश्तेदारों के साथ पति को झांसी के अस्पताल ले गई। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद महिला अपने पति के शव को पिछोर थाना लेकर पहुंची और झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पिछोर थाना प्रभारी गब्बार सिंह गुर्जर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।