फतेहपुर रोड पर जिस जगह धमाका हुआ था वहां फिर गैस रिसाब की सूचना पर फायर बिग्रेड के साथ पहुंचा प्रशासन

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर क्षेत्र से आ रही है। जहां कल शाम को एक घर में हुए धमाके के बाद से अब आसपास के लोगो के बीच भय का माहौल निर्मित हो गया है। 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन यह तय नहीं कर पाया है कि इस हादसे के पीछे की बजह क्या रही है। जिसके चलते अब इस क्षेत्र के लोग भयबीत है।

इसी के चलते आज शाम को अचानक फिर से प्रशासन को सूचना मिली कि जहां पहली बार में आग लगी थी उसी स्थान पर फिर से गैस का रिसाब हो रहा है। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस और फायर विग्रेड सक्रिय हुई और तत्काल पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जहां तहसीलदार और कोतवाली टीआई ने इस स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया तो वहां देखा कि वहां ऐसा कोई रिसाब नहीं हो रहा। जिसके चलते पूरी टीम वहां निरीक्षण कर बापस लौट आई। लोगों के दिल में यह बात बैठ गई है कि इस हादसे के पीछे की बजह थिंक गैंस की लाईन है। जिसके चलते यह डर रहे है कि आखिर कही यह घटना थिंक गैस की बजह से तो नहीं हुई। हांलाकि प्रशासन इस मामले में पूरी तहकीकात कर रहा है कि आखिर घटना के पीछे की जगह क्या रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *