घोटाले का दंश झेल रहे सहकारी बैंक से ग्राहक परेशान,खाता धारकों ने नहीं मिल रहा पैसा,मंत्री भी नहीं कर पाए इंतजाम

करैरा। खबर करैरा तहसील के जिला सहकारी बैंक से है जहां बैंक के खाता धारक अपने ही पैसा को निकालने के लिए परेशान हो रहे है। सहकारी बैंक में इस तरह से आए दिन ग्राहक परेशान रहते है। खाताधारक अपने पैसे निकालने दूर दराज के ग्रामों यहां आते है और जब बैंक में अपने पैसे निकालने पहुंचते है तो सहकारी बैंक के कर्मचारी पैसे नहीं होने की बात कहकर उन्हें बापस भेज देते है। भले ही कुछ दिन पहले भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा इस मामले को लेकर सहकारिता मंत्री से मिल चुके है और किसानों की असुविधा का पूरा वाक्या उन्हें बता चुके है। जिसके चलते सहकारिता मंत्री ने उन्हें आश्वासन भी दिया था। परंतु उसके बाद भी खाता धारक परेशान होते नजर आ रहे है।
विदित हो कि सहकारी बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले के बाद कई सालों से बैंक की आर्थिक व्यवस्था डगमगाई हुई है। बैंक अपने ही खाताधारकों के जमा पैसे को लौटाने में असमर्थता जता रही है। गुरुवार को करैरा कस्बे के सहकारी बैंक के बाहर अपना पैसा निकालने पहुंचे किसानों में नाराजगी देखी गई। ग्रामीण कुंअर राज कुशवाह ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने 90 हजार रुपए सहकारी बैंक के अपने खाते में जमा कराए थेए लेकिन 2 साल गुजरने के बाद भी बैंक उन्हें पैसा नहीं दे रही है।
झंडा गांव के रहने वाले मुकेश तिवारी ने बताया कि साल 2021 में धान के एक लाख रुपए उनके खाते में डाले गए रुपए आज दिनांक तक उन्हें नहीं मिले है। अमोलपटा गांव के रहने वाले किसान पातीराम ने बताया कि गेहूं की फसल के 8 लाख रुपए उनके खाते में जमा कराए थे। 1 साल बाद भी 8 लाख में से उन्हें एक रुपया भी बैंक ने नहीं निकालने दिया है। इसी तरह मुकेश अपनी 4 लाख की एफडी को निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहा है।
उन्होंने बताया कि एफडी की समय अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें बैंक पैसा नहीं दे रही है। इसके अलावा बैंक के बाहर मौजूद सभी लोगों ने बैंक प्रबंधन पर पैसे लेकर पैसा निकालकर देने के भी आरोप लगाए हैं। बता दें कि सहकारी बैंक में घोटाला होने के चलते जिलेभर के सहकारी बैंक के खाता धारकों को हर रोज इसी तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।