इंडस्ट्रीज एरिया में चंदा इंदरप्राईजेज पर चोरी,CCTV की DBR तक जला गए

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुना नाके स्थिति चंदा इंटप्राईजेज से आ रही है। जहां चोरों ने इस व्यापारी के गोदाम को निशाना बनाते हुए लाखों रूपए की चोरी को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना पर व्यापारी एकजुट होकर देहात थाने पहुंचे और मामले में चोरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ओमी जैन के छोटे भाई चंदू जैन की देहात थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीज ऐरिया में चंदा इंटरप्राईजेज के नाम पर गोदाम है। बीती रात्रि चोरों ने पीछे से घुसकर इस गोदाम से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं आरोपीयों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने कैमरे तक तोड डाले और उसके बाद डीबीआर को भी उन्होंने आग लगा दी। इस हादसे की सूचना पर व्यापारी एकजुट होकर देहात थाने पहुंचे। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement