कॉलेज, आई.टी.आई. एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं होस्टल में प्रवेश के लिए इनसे संपर्क करें

शिवपुरी। जिले के महाविद्यालय, आई.टी.आई. एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं शासकीय पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बडौदी तथा शासकीय पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कमलागंज में प्रवेश हेतु संबंधित अधीक्षक एवं अधीक्षिका से संपर्क कर सकते है।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक संचालक ने बताया कि जिला स्तर पर शासकीय पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बडौदी शिवपुरी 100 सीट तथा शासकीय पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कमलागंज शिवपुरी 50 सीटस के शासकीय भवनों में संचालित किये जा रहे है।
दोनों छात्रावासों में आवास, पेयजल, विद्युत तथा खेल मैदान आदि की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। नवीन सत्र 2023-24 में महाविद्यालयीन/आई.टी.आई. पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पिछड़ा वर्ग के प्रवेश हेतु पोस्ट मैट्रिक स्तर के छात्र-छात्राओं की सीट रिक्त है।
शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय,आई.टी.आई.पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ग्रामीण क्षेत्रों के पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रावासों में प्रवेश हेतु शासकीय पो.मे. बालक छात्रावास बडौदी शिवपुरी के अधीक्षक पवन अवस्थी के मोबाईल न. 7000477542 एवं शासकीय पिछड़ा वर्ग पो.मे.कन्या छात्रावास कमलागंज की अधीक्षिका संगीता सोनी के मो.नं. 6268093371 पर सम्पर्क कर सकते है।