BIKE RAIDING के शौक ने ली जान भोपाल से बुलेट से ग्वालियर जा रहे थे दो दोस्त,खडे ट्रक में जा घुसे,संस्कार विरथरे की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धौलागढ़ पाटक से आ रही है। जहां आज भोपाल से ग्वालियर की और जा रहे दो बाईक सबार दोस्तों को बाईक राइडिंग का शौक भारी पड गया। यह दोनों दोस्त अपनी बुलेट से ग्वालियर जा रहे थे और धोलागढ पाटक पर बाईक खडे ट्रक में जा घुसी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार संस्कार बिरथरे पुत्र प्रवीण विरथरे उम्र 22 साल निवासी बालाजी नगर भोपाल अपने साथी मोहम्मद अदनाम खान पुत्र अब्बू आसिफ खान उम्र 23 साल निवासी भोपाल के साथ अपनी बुलेट क्रमांक एमपी 04 वीडी 8025 से भोपाल से ग्वालियर जा रहे थे। तभी धोलागढ़ पाटक के पास हाईवे पर एक ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 5343 पंचर होने पर उसे ड्रायवर स्टेपनी बदल रहा था। तभी यह बाईक सबार खडे ट्रक में जा घुसे।
जिससे संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी अदनाम खान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। बताया गया है कि संस्कार को बाईक राइडिंग का शौक था। जिसके चलते वह हमेशा पूरे सेफ्टी किट के साथ बाइक से ही लंबी लंबी दूरी तय करता था। आज भी वह पूरी किट के साथ था। परंतु यहां उसके हेलमेट के भी टुकडे टुकडे हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। परिजन अब शिवपुरी के लिए रवाना हो गए है।