जिंदा लोगों को मृत बताकर संबल योजना के 1 करोड रूपए पार, CEO गगन बाजपेई सहित 5 पर कोतवाली में FIR

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने वर्तमान में पोहरी में पदस्थ जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेई सहित 5 लोगों के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। उक्त आरोपीयों ने जिंदा लोगों को मृत बताकर संबल योजना में राशि को खुर्द बुर्द कर दिया था।

जानकारी के अनुसार वर्तमान में जनपद पंचायत पोहरी में पदस्थ सीईओ गगन बाजपेई जब शिवपुरी जनपद पंचायत के सीईओ के पद पर पदस्थ थे उस समय उनके सरंक्षण में संबल योजना में करीब 95 लाख रूपए की राशि खुद बुर्द कर दी थी। इस मामले की शिकायत प्रभारी सीईओ गिर्राज शर्मा पुत्र आरडी शर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई है।

विदित हो कि मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल भोपाल के द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को दी जाने वाली अनुग्रह सहायता राशि में जनपद पंचायत शिवपुरी द्वारा लाखों रुपए का घोटाला किया गया था। इसकी एक जांच कमेटी बनाकर की गई थी। जांच कमेटी द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन में तत्कालीन शिवपुरी के जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेई और राजीव मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र परमार, शाखा प्रभारी साधना चौहान सहायक ग्रेड 3, लता दुबे सहायक ग्रेड 3 की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।

प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ शिवपुरी गिर्राज शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ रहे गगन बाजपेई और राजीव मिश्रा सहित 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बता दें कि वर्तमान में गगन बाजपेई पोहरी जनपद पंचायत सीईओ हैं और राजीव मिश्रा ग्वालियर में पदस्थ हैं। इस पर पहले भी इस मामले को लेकर उगली उठी थी। परंतु पद की गरिमा के चलते यह मामला आज दिनांक तक दबता आ रहा था। ​अब जब इस पद पर गिर्राज शर्मा की पोस्टिंग हुई तो यह मामला उनके उपर उठने लगा। उसके बाद गिर्राज शर्मा ने ही इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है और इसी शिकायत के बाद एक सीईओ ने दूसरे सीईओ पर मुकदमा दायर कराया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *