SHIVPURI की घी चोर गैंग : घरों से घी चुराने बाली गैंग के सदस्य CCTV कैमरे में कैद, 2 गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर घी चोर गैंग की है जिसके दो सदस्यों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैैै।मोहना पुलिस ने शिवपुरी, श्योपुर व ग्वालियर में चोरी करने वाली घी वाली गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिया हैं। इस गैंग का काम था कि सूने घरों में से चोरी करना। गिरफ्तार चोरों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। साथ ही 2 लाख रूपए से अधिक का माल भी इन चोरों से पाया गया। जिसे जप्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चोरों को पकड़ा गया है। एक चोरी के स्पॉट के बाहर से चोरों के यह चोर घी की बोतल के साथ कैमरे मेंं कैद हो गए थे। जिसके आधार पर इनकी पहचान की गई थी। पुलिस इनके अन्य साथियोें की तलाश कर रही है।
एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बतया कि मोहना थाना पुलिस की टीम थाना प्रभारी कुलदीप बर्गे के नेतृत्व में टीम गश्त पर निकली थी। तभी पुलिस को मोहना रोड पर दो संदेही युवक दिखाई दिए, जो पुलिस टीम को देखते ही वापस जाने लगे। शंका होने पर पुलिस टीम उनके पास पहुंची तो एक युवक का चेहरा जाना पहचाना लगा और ध्यान दिया तो पता चला कि दो दिन पहले हुई चोरी के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में उसके हुलिया जैसा ही संदेही का फुटेज था। इसका पता चलते ही पुलिस ने उन्हें लिफ्ट किया और थाने पहुंचा दिया। इनसे पूछताछ की तो पता चला कि हाल ही में चार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
यह गैंग शिवपुरी की “घी’ वाली गैंग के सदस्य हैं। इनसे पूछताछ की गई तो दो लाख रुपए से अधिक का माल भी बरामद कर लिया है। यह गैंग शिवपुरी, श्योपुर व ग्वालियर के सीमावर्ती इलाके में लगातार वारदात कर चुकी है। इस गिरोह की आदत है कि जब भी यह चोरी करती है तो घी जरुर चोरी करती है। चोरी के घी से ही गिरोह के सदस्य फल फूल रहे थे।
चोरों से पूछताछ की गई तो उनकी पहचान अजीत कुशवाह निवासी शंकर चौक झांसी रोड और सोनू सोलंकी निवासी गिरवाई के रूप में हुई है। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने करीब दो लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
मोहना थाना प्रभारी कुलदीप बर्गे ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को दो संदेही युवक दिखाई दिए, उन्हें टोका तो वह भागने लगे। भाग रहे युवकों पर पुलिस टीम को शंका हुई और उनका पीछा कर पकड़ा तो पहले वह पुलिस से डर कर भागना बता रहे थे और बात जब हजम नहीं हुई तो उनसे बार-बार पूछताछ की तो पता चला कि वह चोर है और मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।
बताया कि अभी तक वह दो दर्जन से ज्यादा मंदिरों को निशाना बना चुके है। पुलिस को चोर हाथ लगने का पता चलते ही उनसे पूछताछ शुरू कर दी है और एक टीम उनसे चोरी के माल को बरामद करने में जुट गई है। चोरों की पहचान नरेश रावत निवासी सिरसौद और महेन्द्र बाथम निवासी पोहरी के रूप में हुई है।
इस मामले में एसडीओपी घाटीगांव ने बताया कि दो चोर गिरोह को मोहना थाना पुलिस ने पकड़ा है, पकड़े गए चोरों से पूछताछ में कई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।