सहाब! मुझे परेशान कर मेरा मकान हडपना चाहता है मेरा पडौसी

शिवपुरी। आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से एक महिला ने अपने पडौसी से प्रताणित करने और उसका मकान हडपने की योजना बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

जानकारी के अनुसार कुसुम नामदेव पत्नी स्वर्गीय विष्णु नामदेव निवासी बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी ने कलेक्टर को दिया आवेदन में बताया कि रवि और उसके दोनों पुत्र की नजर उसके मकान पर है और उसके साथ आए दिन गाली गलौज करते हैं जिससे वह बहुत दुखी है और गंदी गंदी गालियां देते हैं जिसके परेशान होकर महिला वहां से चली जाए और उसके मकान को वह हड़प ले जिसकी शिकायत आज कलेक्टर से लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *