प्रभारी मंत्री के तेबर ठंडे होते ही बेखौफ हो गए रेत माफिया,फिर शुरू हुआ रेत का काला कारोबार

शिवपुरी। बीते दो सप्ताह से जिले में रेत और स्मैक माफियाओं पर नजरें तिरछी करने के बाद प्रशासन एक साथ ही एक्शन मूड में आ गया था। प्रभारी मंत्री ने शिवपुरी एसपी को धमकी देते हुए प्रभारी मंत्री क्या होता है यह तक बताने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद प्रशासन एक्शन मूड में आया और लगातार एक के बाद पूरे जिले में रेत माफिया सहित स्मैक माफियाओं पर कार्यवाही हुई थी। परंतु जैसे ही प्रभारी मंत्री इस मामले में ठंडे पडे जिले में स्मैक और रेत का काला कारोबार फिर से शुरू हो गया।

जिले के देहात थाना क्षेत्र इन दिनों स्मैक का अड्डा बना हुआ है। यहां सफेदपोश नेता इन स्मै​कचियों को सरक्षण दे रहे है और यहां गुना जिले से लाई जा रही स्मैक फिर पूरे जिले में खफाई जा रही है। इसके लिए प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने यह भी कह दिया था कि यह कार्य बिना पुलिस की संलिप्तता के नहीं हो सकता है। जिसके बाद कुछ दिनों तक पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया था लेकिन जैसे ही पुलिस की कार्रवाई ठंडी पड़ी तो एक बार फिर रेत माफियाओं की ओर से अवैध रूप से रेत का उत्खनन शुरू कर दिया गया है।

यहां शुरू हुआ रेत का काला कारोबार
इंदार थाना क्षेत्र के मेघोना बड़ा गांव के पास छोच नदी पर बने पुराघाट से रेत माफियाओं की ओर से बेखौफ तरीके से नदी का सीना छलनी कर नदी में से रेत को निकाला जा रहा है। यहां बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर में लगे सुपे की मदद से रेत को निकाला जा रहा है।

रेत निकालने का यह कार्य अवैध रूप से कई दिनों से संचालित रेत माफियाओं के ओर से किया जा रहा है, नदी से रेत निकालने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ है। जिसमें रेत माफिया ट्रैक्टर की मदद से नदी में से रेत निकालते हुए देखे जा रहे हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशों के बाद कुछ दिनों तक शिवपुरी पुलिस की ओर से कोलारस, करेरा, खनियाधाना में अनेक ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में रेत को जब्त किया था।

इसके साथ ही कई पनडुब्बियों को भी नष्ट किया था, कुछ दिनों तक चली कार्रवाई​​​​​​​ जैसे ही ठंडे बस्ते में पड़ी, इसके बाद रेत माफियाओं के ओर से फिर एक बार अवैध रेत का उत्खनन कराना शुरू कर दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *