चलते ट्रक में भड़की आग: ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान,ट्रक की बॉडी जलकर खाक

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही हैैै। जहां फोरलेन हाईवे पर एक चलते ट्रक में अचानक से आग भड़क गई। उटवाहा गांव के पास आज रात्रि एनएच 27 फोरलेन हाईवे पर बिहार जा रहे एक ट्रक में अचानक से आग लग गई। जैसे ही ड्राइवर को पता चला कि ट्रक में आग लग रही है तो चालक ने ट्रक रोककर स्वयं और क्लीनर की जान बचा ली। जिसकी सूचना पर से मौके पर पहुंची थनरा चौकी पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब त​क ट्रक पीछे से पूरी तरह से जल गया था।

जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर भरत धाकड़ पुत्र कल्याण धाकड़ उम्र 24 साल निवासी सुजवाहा शिवपुरी ने बताया कि मैं ट्रक क्रमांक RJ27GC7977 में झालावाड़ की रामगंज मंडी से कोटा स्टोन भरकर एक रोज पूर्व विहार के जैनावर के लिए निकला था। इस दौरान मेरे साथ ट्रक का क्लीनर बबलू पाल निवासी जिला बारां भी थी। रविवार रात करीब 12 बजे ट्रक उटवाहा गांव के पास से होकर गुजर रहा था। तभी अचानक ट्रक में आग लग गई।

इसके बाद मुझे ट्रक के पिछले हिस्से में आग की लपटें उठती दिखाई दीं। मैने तत्काल ट्रक को हाईवे किनारे खड़ा कर दिया और इसकी सूचना तत्काल डायल 100 को दी। सूचना के बाद ही तत्काल मौके पर डायल 100 और थनरा चौकी पुलिस पहुंच गई। इसके बाद मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। ड्राइवर ने बताया कि समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से ट्रक के केबिन में आग लगने से बच गई। पार्किंग की लाइट की वायरिंग में स्पार्किंग की वजह से यह घटना हुई है। ट्रक की बॉडी जलकर ख़ाक हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *