चैक बाउंस के मामले में फरार चल रहे शास​कीय शिक्षक को POLICE ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के थनरा चौकी से है जहां चैक बाउंस के मामले मेें एक शासकीय शिक्षक फरार चल रहा था। जिसकी गिरफतारी बारंट निकलने के बाद पुलिस चैक बाउंस के मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया हैै।

मामले में थाना प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि आरोपी रामकिशन पुत्र आशाराम कुशवाह उम्र 43 साल निवासी फुरतला खिरिया पुनावली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शासकीय शिक्षक है। उक्त शिक्षक ने कई लोगों को चैक वितरण किए जिनके बाउंस होने पर मामला न्यायालय में विचारधीन है।

आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने दो मामले में स्थायी वारंटी एवं दो मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। पुलिस को तभी से आरोपी की तलाश थी जिसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *