गेंत में सामान रखने को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट, जिला ​अस्पताल में भी गाली गलौज कर किया हंगामा

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से है जहां सिकरावदा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। खेत के रास्ते को लेकर हुआ झगड़ा धीरे धीरे मारपीट में बदल गया जिसमें दोनों पक्षों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई उसके बाद यह मामला थाने तक जा पहुंचा। थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों पक्षों की एमएलसी कराने पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

यहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। करीब एक घंटे तक जिला अस्पताल परिसर में दोनों पक्ष आपस में गाली गलौज करते रहे। जब लोगों ने झगड़े की वजह जानने का प्रयास किया तो दोनों पक्ष कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए और कहने लगे कि यह तो उनके घर का मामला है।

जानकारी के अनुसार अंतू जाटव निवासी सिकरावदा ने बताया कि उसका गांव में ही गेंत है जिसमें उसका भतीजा शैतान सिंह अपना खेती का सामान रखता था। जब आज अंतू ने अपना एक पहिया गेंत में रख दिया तो शैतान सिंह भड़क उठा और कहने लगा कि गेंत में पहिया रखने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। अंतू ने जब उसे बताया कि यह गेंत तो उसका ही है, उसने तो सिर्फ भाई के नाते सामान रखने की इजाजत दी है। इसी बात पर शैतान सिंह ने उसकी मारपीट कर दी और इसके बाद अंतू के बेटे ने शैतान सिंह को मारा।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडे चलने लगे। इसके बाद मामला थाने पहुंचा था, जहां से दोनों पक्षों के लोगों की एमएलसी कराने जिला अस्पताल लाई थी, जहां दोनों पक्ष आपस में फिर झगड़ पड़े, हालांकि कुछ रिश्तेदार दोनों पक्षों के झगडे़ को शांत कराने का प्रयास करते रहे। इस दौरान जिला अस्पताल में मौजूद मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *