BF के साथ भाग रही थी 3 बच्चों की मां,पति ने बीच बाजार में पकड लिया, चुटिया पकडकर दोनों के सिर से उतारा प्यार का भूत, देंखे VIDEO

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां ए​क युवक अपनी ही पत्नि की बीच बाजार में मारपीट कर रहा है जिसकी वीडियो भी शोसल मीडिया पर भी वायरल हो रही है ​पति और पत्नि के बीते रोज भी झगड़ा हुआ था जिसमें युवक ने अपनी ही पत्नि के साथ बीते रोज भी मारपीट की थी। इस मामले में पति ने महिला और उसके प्रेमी की जमकर कुटाई करते हुए प्यार का भूत उतार दिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस मैन बाजार में एक युवक अपनी ही पत्नि की बेरहमी के साथ बाल प​कड़कर पिटाई कर रहा था। युवक उसकी पत्नि को घसीटते हुए पीट रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति अपनी ही पत्नी की चुटिया पकड़ कर कुटाई कर दी। अब यह वीडियों शोसल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा है। इस मामले के बाद पत्नि थाने पहुंची। जहां पुलिस ने पति को भी थाने बुलाया।

पति ने थाने में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नि का प्रेमी गोरा गांव का रहने बाला है। वह बीते शनिवार के पत्नि से मिलने आया था। पति ने बताया है कि उसके तीन बच्चे है और जब पत्नि के साथ खडे होकर प्रेमी ने उसकी पत्नि का मोबाईल नलिया और सिम बदल रहा था। तभी पत्नि को ऐसा करते हुए उसके बच्चों ने देख लिया। शाम को जब में घर वापस आया तो मेरे बेटे ने मुझे सारी बात बता दी थी। जब मैंने अपनी की पत्नी से इस बारे में बात करना चाही तो मेरी पत्नी ने मुझे से झगड़ा शुरू कर दिया था।

मैंने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर हाथ उठा दिया था। इसके बाद में घर से बाहर चला गया था। इसी दौरान मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ बच्चों को घर छोड़ कर भाग रही थी। मुझे जानकारी मिली कि मेरी पत्नी को मार्च माह में प्रेमी युवक ने मोबाइल दिया था। तभी से मेरी पत्नी मोबाइल से उस युवक से फोन पर बात कर रही थी।

बीच बाजार में पत्नि की चुटिया पकडकर मारपीट
पति ने बताया कि मैं शनिवार को पूरी रात अपनी पत्नी को ढूंढता रहा। रविवार सुबह अपनी ससुराल धर्मपुरा भी गया। वहां भी मुझे मेरी पत्नी नहीं मिली। इसके बाद मेरी पत्नी के प्रेमी को मैंने पकड़ लिया था। जहां उस युवक ने बताया कि मेरी पत्नी कोलारस कस्बे के स्टेट बैंक में पैसा निकालने पहुंची है। वहीं से मेरे साथ भागने वाली है। जब में मौके पर पहुंचा तो दोनों वहां मिल गए।

पत्नि बोली पति मारपीट करता है इसलिए चली गई थी मायके,बैंक में पैसे निकलाने आई थी
महिला ने बताया कि मेरा पति अक्सर मेरे साथ मारपीट करता रहता है। शनिवार को भी बेवजह मेरे पति ने मेरे चरित्र पर शक करते हुए मेरे साथ मारपीट कर दी थी। इसके बाद में अपने मायके अपनी भाभी के घर आ गई थी और आज कुछ पैसे निकालने बैंक पहुंची थी इसी दौरान मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट कर दी थी। मुझे नहीं पता कि गांव का रहने वाल युवक और उसका एक भाई बैंक के पास किस काम से आए थे।

थाने में बबाल फिर हो गया समझौता
दोनों ने एक दूसरे की शिकायत दर्ज कराने कोलारस थाने पहुंचे। जहां पति का कहना है कि अगर उसकी पत्नी सब कुछ भूल कर अपने बच्चों के साथ रहना चाहे तो वह उसे अब भी रखने को तैयार है। इधर, पत्नी का कहना है कि मेरा पति मेरे साथ कभी भी मारपीट कर देता है इसी के चलते में अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। फिलहाल परिवार सहित रिश्तेदारों की समझाइश के बाद थाने पहुंचे मामले को रफा-दफा करवा दिया गया है।

घटना का लाईव वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *