शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ में किया प्रतिभा सम्मान समारोह

बैराड़। एकीकृत शासकीय उमावि बैराड़ विद्यालय के प्रांगण में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अवधेश तोमर ने कहा कि बच्चे का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है। माता-पिता शिक्षक – शिक्षिका प्रबुद्ध नागरिक गुरु के आशीर्वाद से बच्चे अथक प्रयास से अच्छा परिणाम लाते हैं।
सदैव विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार सहयोग करते रहेगा श्री तोमर ने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सदैव मैट्रिक एवं विभिन्न क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। मार्गदर्शन व आशीर्वाद से विद्यार्थियों में काफी निखार आता है। समय-समय पर पढाई के अलावे जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भी सहभागिता सदैव विद्यार्थियों का रहता है।
इस अवसर पर सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं सम्मानित छात्र-छात्राएं एवं पालकगणो विद्यार्थियों के बीच प्रकट किए। इस अवसर पर पोहरी बी.ई.ओ. मोतीलाल खंगार, बैराड़ नायब तहसीलदार बीके शर्मा, सीएमओ महेश जाटव,पीएसए के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा सहित ब्लॉक के समस्त जन शिक्षा केन्द्र के सी ए सी एवं संकुल प्राचार्य एवं पालकगण,स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।