आंखों में मिर्ची झौंककर दंपत्ति के साथ लूट के आरोपी को पुलिस ने दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के मायापुर घाटी की है। जहां बीते 8 जून को गोपल पुत्र विजय गिरी उम्र 22 साल और सकी पत्नि के साथ सफेद रंग की अपाचे बाईक से आए तीन बदमाशों ने आंखो में मिर्ची झौंकर दंपत्ति के साथ लूट की बारदात को अजांम दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन नामदर्ज आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ​ले लिया था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमन दुबे के और उसके दो अन्य ​साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया तो सामने आया कि उक्त आरोपी के साथ आरोपी राजप्रताप ठाकुर पुत्र कैहर सिंह ठाकुर निवासी बूढौन करैरा थाना भौंती और एक अन्य साथी भी मौजूद था। जिसपर से पुलिस ने उक्त लूट की बारदात को अंजाम देने बाले आरोपी राजप्रताप ठाकुर पुत्र कैहर सिंह ठाकुर निवासी बूढौन करैरा थाना भौंती को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *