Instragram पर लिखा रियल लाइफ हो या फिल्मी ,बर्वाद LOVE होने के बाद ही होती है और फांसी पर झूल गया आदित्य

विशाल जाट कोलारस। अभी अभी खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के संत फार्म से आ रही है जहाँ एक क्लास 12 के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि छात्र पिछले कुछ दिन से डिप्रेशन में था। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आदित्य उर्फ छोटू उर्फ माखन पुत्र सुनील कुमार लोधी निवासी ग्राम श्रीपुर चक हाल निवासी संत फार्म कोलारस में रहकर सीएम राइज स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। वह क्लास 12 का छात्र था। आज युवक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि युवक का पूरा परिवार कोलारस में संत फार्म पर किराए के मकान में रहता था। कल उसके परिवार के सभी लोग गांव में फसल कटवाने गए हुए थे। घर मे युवक अकेला था। सुबह मकान मालिक ने देखा तो तत्काल लाश को नीचे उतारकर परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी।
इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर लाश को नीचे उतरवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जब आदित्य की इंस्ट्राग्राम आईडी चेक की तो उसपर प्यार में धोखे बाली कई पोस्टें डली हुई मिली है। युवक ने अपनी लास्ट पोस्ट में लिखा है कि रियल लाइफ हो या फिल्मी लाइफ बर्वाद प्यार होने के बाद ही होती है। मेरी बर्बादी की डेट 13 नबम्बर है बर्वाद लौंडा। इसके साथ ही उसने कई गम भरी पोस्ट अपनी इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की है। जिसके चलते लग रहा है कि उसने यह कदम प्यार में धोका मिलने के चलते उठाया है।
रोते हुए मृतक के पिता सुनील लोधी ने स्वतंत्र शिवपुरी को बताया है कि 2 दिन पहले उसके मौसाजी के नंबर पर किसी विनोद लोधी निवासी आकोदा का फोन आया था। जिसने मौसाजी से कहा था कि आदित्या को समझा लो बरना वह उसके हाथ पैर तोड़ देगा। पुलिस इस मामले परिजनों के बयान ओर उसके मोबाइल के आधार पर पूरी छानबीन में जुट गई है।