ब्रेकिंग न्यूज़: शहर के व्यापारियों के 1 करोड़ 38 लाख लेकर फरार सीमेंट व्यापारी जयपुर से गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले में बीते 25 तारीक से शहर से लगभग दो करोड लेकर फरार हुए सीमेंट व्यापारी दीपक अग्रवाल को आज शिवपुरी पुलिस ने राजस्थान के करौली से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी जयपुर में है। जिसपर टीम जयपुर पहुँची परंतु व्यापारी वहां से भागकर करौली पहुँच गया। जहां से पुलिस ने आरोपी को एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो जेब मे कुछ नही मिला। पुलिस व्यापारी को गिरफ्तार कर शिवपुरी ले आई है जहां युवक से पूछताछ की जा रही है।
क्या था मामला
शहर के विष्णु मंदिर पर सीमेंट का व्यापारी शहर के लगभग 1 दर्जन व्यापारियों के 1 करोड़ 38 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र नारायण अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में धारा 406,409,420 के तहत मामला दर्ज कर सीमेंट व्यापारी की तलाश में जुट गई थी।
बीते दिनों शहर के कुछ व्यापारीयों ने फिजिकल थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए व्यापारीयों ने बताया कि शहर के विष्णु मंदिर के सामने छत्री रोड़ स्थित दीपक ट्रेंड्स और आरव ट्रेंड्स के नाम से सीमेंट का व्यवसाय करने वाले दीपक अग्रवाल निवासी विष्णु मंदिर के पीछे, सीमेंट व्यवसाय हेतु समय समय पर रूपए लिए जाते रहे।
चूंकि इस प्रकार व्यापारीयों से रूपए लिए सुखलाल सिंह सेंगर पच्चीस लाख, सिद्धार्थ सेंगर 18 लाख रुपए, सम्राट तोमर 10 लाख रुपए, रंजीत चौधरी 30 लाख रुपए, गोपाल शर्मा 5 लाख रुपए, बद्रीप्रसाद अग्रवाल 16 लाख रुपए, गौरव बंसल 10 लाख रुपए, मुकेश गौड़ साढ़े चार लाख रुपए, दीपेश गुप्ता 4 लाख रूपए दिये।
इन व्यापारियों से धोखाधड़ी कर रूपए लेकर दीपक अग्रवाल द्वारा उक्त राशियों के ऐवज में सीमेंट मैं सीमेंट प्रदान किया जाना था परंतु उसके द्वारा तयशुदा समय में सीमेंट प्रदान नहीं किया गया बल्कि टालमटोल करता रहा।
व्यापारियों ने बताया है कि इसके बाद दीपक अग्रवाल से माल देने अथवा रुपए वापस करने को कहा तो दीपक अग्रवाल का रवैया अनुचित लगा परंतु उसने कुछ दिन मैं रुपए देने का वायदा किया था यह दिनांक 25 सितम्बर 2022 से दीपक अग्रवाल ना तो उसकी दुकान पर मिला न ही उसके घर पर मिला है, उनकी पत्नी द्वारा हमें बताया गया कि दीपक अग्रवाल घर पर नहीं हैए कहां गए हैं मुझे नहीं पता।
व्यापारीयों द्वारा उसके मोबाइल नंबरो पर जब कॉल लगाएं गए तो उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा इस प्रकार आरोपी दीपक अग्रवाल द्वारा व्यापारीयों के साथ बदनियती पूर्वक शहर के लगभग एक दर्जन व्यापारीयों के 1 करोड 38 लाख लेकर फरार हो गया। इस मामले में अभी व्यापारीयों की संख्या और रूपयों का आंकडा भी बढना तय है।
चाय की गुमटी से शहर का प्रतिष्ठित व्यापारी बना था दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवाल जो शहर के विष्णु मंदिर के सामने नाले के पास एक छोटी गुमटी में चाय की दुकान है। इस दुकान पर 2 भाई बैठते थे इस दुकान का छेाटा मालिक दीपक अग्रवाल हैं जो शहर को ढाई करोड का चूना लगाकर फरार हो गया हैं। दीपक ने सबसे पहले विष्णु मंदिर सीमेंट की दुकान खोली जिसमें मिनी प्लांट की सीमेंट बेचना शुरू किया, उसके बाद बड़े ब्रांड की सीमेंट बेचना शुरू कर दी।
पहचान वालों लोगो का कहना है कि दीपक को घाटा होने का कोई कारण कही से दिख नहीं रहा। उसकी लाइफ स्टाइल भी सामान्य थी। टू व्हीलर मेंटेंन करता था उस पर कोई फोर व्हीलर गाड़ी भी नहीं थी,बताया जा रहा है चाय की दुकान से सीमेंट की दुकान उसके बाद स्वयं का मकान इसके बाद बडी प्लानिंग जयपुर में बडी जमीन खरीदना बताया गया था,जिसे पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।