सोशल पर REELS बनाने के लिए आपत में डाली जान: टंकी पर चढकर बोला,इस टंकी में पानी कम होने की बजह से दुनिया छोडकर जा रहा हूंं,देखें VIDEO

शिवपुरी। इन दिनों शोसल मीडिया का क्रेज बढचढ कर बोल रहा है। लोग शोसल मीडिया पर बायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला दिनारा से सामने आया है। जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर फॉलोअर्स बढाने के चलते खुद की जान जोखिम में डाल ​दी। इसका वीडियों अब शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार दिनारा कस्बे के रहने वाले युवक का नाम हरभान पाल बताया गया है वह युवक सोशल साइट्स पर रील बनाकर डालने का शौक रखता है। हरभान शादीशुदा है। खास बात यह है कि हरभान पाल के बच्चों के भी बच्चे हो चुके हैं। बावजूद हरभान ने यह वीडियो 12 जून को शूट करवाया था, वीडियो शूट के दौरान अपने जान को भी जोखिम में दाल दिया था। वीडियो में हरभान दिनारा कस्बे के सिद्धपुरा स्थित पानी की टंकी पर शोले फिल्म के वीरू के किरदार में नजर आ रहा है। अपने डायलॉग में हरभान दिनारा कस्बे में पानी की कमी की बात करते हुए टंकी से कूदने की बात कर रहा है।

बताया गया है कि यह युवक रील बनाने के लिए 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया था और रील बनाने के दौरान युवक स्टंट दिखाने के लिए पानी की टंकी की रेलिंग को पकड़कर लटक गया। इस दौरान युवक कह रहा है कि गांव वालों में आ रहा हूं। इस टंकी में पानी कम होने की वजह से इस दुनिया से जा रहा हूं। मुझे कोई रोकना नहीं। मुझे कोई बचाना नहीं। इस बीच नीचे खड़ा उसका कैमरामैन वीडियो शूट करता रहा। इस दौरान कई लोग इस तमाशे को भी देख रहे थे लेकिन किसी ने युवक को रोकने का प्रयास नहीं किया, और न ही पुलिस में इसकी सूचना दी।

वीडियों यहां देखें

इनका कहना है।
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। हम इस वीडियों की सत्यता की जांच करा रहे है। जांच के बाद इस युवक पर मामला दर्ज किया जाएगा।
संतोष भार्गव,थाना प्रभारी दिनारा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *