बिहार का बदमाश बंगाली डॉ SHIVPURI में कर रहा था मरीजों का ईलाज, बिहार पुलिस क्लीनिक से उठाकर ले गई

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड से आ रही है। जहां बीते रोज बिहार पुलिस ने शिवपुरी से एक बंगाली डॉक्टर को उठाया है। उक्त आरोपी बदमाश डॉक्टर बिहार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और शिवपुरी में अपनी क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहा था। इस मामले की सूचना पर बिहार पुलिस शिवपुरी पहुंची और डॉक्टर को अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार के भोजपुर जिले के नावदा थाने की पुलिस टीम शिवपुरी पहुंची। यहां कोतवाली में आमद देने के साथ सहयोगी बल लेकर फतेहपुर रोड पर अंबे क्लीनिक पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने डा. ए. कुमार को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि उक्त डॉक्टर नावदा थाने में आईटी एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। यह डॉ. शिवपुरी में पिछले एक साल से क्लीनिक चला रहा था। उस पर क्या आरोप हैं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों ने बताया कि बिहार से आई पुलिस टीम उससे महिला अपराध के संबंध में भी पूछताछ कर रही थी।
बिहार पुलिस ने बताया कि डॉक्टर आइटी एक्ट के मामले में आरोपी था इसलिए बिहार पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने आई थी। इस मामले मे स्वास्थ्य विभाग की पोल भी खुलती है कि कैसे शिवपुरी में आकर एक गैर रजिस्टर डॉक्टर अपनी दुकान चला रहा था। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि बिहार की पुलिस टीम ने आमद देकर सहयोग मांगा था वह हमने उपलब्ध करा दिया। डॉक्टर पर आइटी एक्ट का कोई मामला चल रहा है। इससे ज्यादा जानकारी हमारे पास नहीं है। इस मामले में विहार पुलिस के इंस्पेक्टर से जब शिवपुरी की मीडिया ने सबाल किया तो उन्होंने शिवपुरी की मीडिया से निवेदन किया कि अभी इस मामले में चार अन्य आरोपीयों को भी उन्हेंं गिरफ्तार करना है। यह मामला लीक न हो इसमें आप भी सहयोग करें जिसके चलते अन्य चार आरोपीयों को भी वह उठा सकें।