ईमानदारी की मिशाल: सोने की चेन,अंगूठिया और नगदी ट्रेन की सीट पर छूटे,मैकेनिकल स्टाफ और टीटी ने पुलिस को किए सुपुर्द

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी से गुजरने बाली कोटा-इटावा रेल गाड़ी से शिवपुरी स्टेशन उतरे किसी यात्री का सामान सीट पर ही छूट गया। सामान में सोने की चेन, दो अंगूठियां व कुछ कैश शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि मैकेनिकल स्टाफ व टीटी ने यात्री का यह सामान भिंड स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोटा इटावा गाड़ी संख्या 19711 में कोटा से किसी यात्री ने एसी कोच बी-1 की सीट नंबर 48 पर सफर किया। यह यात्री शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर उतर गया। स्टेशन पर उतरने की जल्दबाजी में सामान सीट पर ही रखा छूट गया।

मैकेनिकल स्टाफ व टीटी राजेश शर्मा के हाथ यह सामान लगा तो भिंड स्टेशन पर गाड़ी पहुंच चुकी थी। सोने की चेन, दो अंगूठियां व कैश सुरक्षित रूप से जीआरपी व आरपीएफ को भिंड में सुपुर्द कर दिया है। संबंधित यात्री को खोजकर उक्त सामान लौटाने की कवायद शुरू की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *