बैराड़ से नाबालिग का अपहरण के बाद रेप का दूसरे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बैराड़ । जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कालामढ़ से दिनांक 14 सितंबर 2022 को अपहरण हुई नाबालिक किशोरी के मामले में बैराड़ पुलिस द्वारा दिनांक 22 सितंबर 2022 को एक आरोपी के साथ किशोरी को बरामद कर लिया गया था।

जिसके बाद बैराड़ पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी की भी खोज की जा रही थी।बैराड़ थाना उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बैराड़ पुलिस द्वारा नाबालिक अपहरण के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया गया है दूसरे आरोपी का नाम कन्हैया लाल गुर्जर गया है। जिसने उक्त किशोरी के अपहरण के मामले में आरोपी का सहयोग किया था। बैराड़ पुलिस द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *